सक्ती - लोगो की हजामत करना छोड़ सट्टा खेलवा रहा सुदामा नाउ , पुलिस को नही है भनक
सक्ती 12 मई 2025 - लोगो की हजामत करना छोड़ सट्टा के काले कारोबार में उतरे सुदामा नाउ कुछ दिन तक सक्ती से गायब रहने के बाद एक बार फिर सक्ती वापस लौट आया है। खास बात यह कि सुदामा नाउ पहले की अपेक्षा इस बार दुगुनी रफ्तार से सट्टा पट्टी लिख रहा है। लेकिन सुदामा नाउ के इस काले कारोबार की पुलिस को भनक तक नही है।
ब्रम्हानंद के मुताबिक सक्ती से गायब होने से पहले सुदामा नाउ प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख रूपये की सट्टा पट्टी लिखा करता था लेकिन अब सुदामा नाउ ने अपने ग्राहकों में इजाफा कर लिया है ऐसे में अब सुदामा नाउ रोज 03 से 04 लाख तक कि सट्टा पट्टी लिख रहा है। ब्रम्हानंद की माने तो सुदामा नाउ लोगो और सट्टा खेलने वालों से यह कहते फिर रहा है कि सिपाही से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों तक को वह हर महीने मोटा चढ़ावा चढ़ाता है ऐसे में उसे और उसके पास सट्टा खेलने वालों को पुलिस से कोई खतरा नही है।
ब्रम्हानंद ने बताया कि सट्टे के काले कारोबार में उतरने से पहले सुदामा नाउ कच्चे मकान में रह कर टूटी फूटी बाईक चलाता था लेकिन अब सफेद रंग की मारुति ईको कार मेंटेन करते हुए दो मंजिला पक्के मकान में रहता है। बताया तो ये भी जा रहा है कि सुदामा नाउ के पक्के घर मे तीसरी मंजिल का काम जोर-शोर से चल रहा है। और सब ठाठ बाठ सट्टे से कमाए पैसे से चल रहा है।
ब्रम्हानंद के बताए मुताबिक सुदामा नाउ 10 प्रतिशत कमिसन में ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक के लिए सट्टा लिखता है ऐसे में अगर सुदामा नाऊ रोज 02 लाख का सट्टा पट्टी लिखता है तो उसे 20000 रुपये का कमिसन मिलता है इस तरह वह हर महीने 06 की अवैध कमाई करता है जो एक मुख्यमंत्री के तनख्वाह से भी ज्यादा है।



















