सक्ती - लालू कैसे बना मामूली चौकीदार से जुए के बड़े फड़ का मालिक , ब्रम्हानंद ने किया चौकाने वाला खुलासा


सक्ती 10 मई 2025 - सक्ती शहर में पिछले कुछ दिन से "लालू" नाम के एक युवक की खूब चर्चा हो रही है और "लालू" से कंही ज्यादा चर्चा उसके जुए के फड़ की हो रही है आखिर लालू और उसके जुए के फड़ की चर्चा हो भी क्यो ना आखिर "लालू" मामूली चौकीदार से बड़े जुए के फड़ का मालिक जो बन गया है।
ब्रम्हानंद की माने तो आज से कुछ साल पहले तक "लालू" सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम सिरली में चलने वाले एक बड़े जुए के फड़ में चौकीदारी का काम करता था और इसके बदले उसे 500 रुपये मिलते थे। इस जुए के फड़ में "लालू" का काम था की वह हर आने जाने वाले पर छिपकर नजर रखे और खासकर पुलिस के आने पर तत्काल सूचना दे।
सिरली में चलने वाले जुए के अड्डे पर "लालू" पूरी ईमानदारी के साथ चौकीदारी का काम करता था जिससे खुश होकर इस जुए के अड्डे के मालिक ने एक तरह से "लालू" को अपना उत्तराधिकारी बना लिया है। और वो आज झक्क सफेद कुर्ता पहन कर नेतागिरी करने लगा और "लालू" जुए का अड्डा चलाने लगा।
ब्रम्हानंद की माने तो सक्ती पुलिस की कड़ाई के बाद सिरली में चलने वाला जुए का अड्डा बंद हो गया। जिसके बाद पुरेनहा तालाब के पास एक घर मे छोटे रूप में जुआ चलने लगा और अब एक बार फिर से बड़े पैमाने पर गांव देहात में जुए का बड़ा फड़ जमने लगा है। इस जुए के फड़ को काफी सुनियोजित तरीके से चलाया जा रहा है जिसकी जानकारी "लालू" और युवा नेता के साथ जुआरियो को ही है। लेकिन अब ब्रम्हानंद की वक्र दृष्टि "लालू" के इस अवैध कारोबार पर पड़ गया है जिसे वो खत्म करके ही दम लेगा।
कल देर रात की खबर..
क्या लालू ही है जुए के फड़ का असली मालिक या कोई लालू के कंधे पर बंदूक रख कर चला रहा है गोली..