सक्ती - सदमे में आया ऑटो पार्ट्स दुकान का सटोरिया संचालक , सट्टे के लिए बनाया गया सभी वाट्सएप ग्रुप किया डिलीट


सक्ती 08 मई 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा ब्रम्हानंद के ताबड़तोड़ खुलासे के बाद झुलकदम में संचालित ऑटो पार्ट्स दुकान का सटोरिया संचालक सदमे में आ गया है यही वजह है कि उसने वाट्सएप पर बनाया गया सक्ती का सटोरिया ग्रुप को डिलीट कर दिया है और वर्तमान में वो फोन कॉल पर सट्टा पट्टी लेकर खाईवाली कर रहा है।
ब्रम्हानंद ने बताया कि झुलकदम में संचालित ऑटो पार्ट्स दुकान का सटोरिया संचालक नंबर के हिसाब से वाट्सएप ग्रुप बनाया था और इस ग्रुप में सिर्फ तीन सदस्य रहते थे पहला स्वयं ऑटो पार्ट्स दुकान का सटोरिया संचालक दूसरा सट्टा पट्टी लिखने वाला छोटा सटोरिया और तीसरा ऑटो पार्ट्स दुकान के सटोरिया संचालक का वो आदमी जो सट्टे के इस पूरे अवैध कारोबार को संभालता है।
ब्रम्हानंद की माने तो इस ग्रुप को बिना किसी नाम के नंबर के आधार पर बनाया गया था जैसे कि सुदामा नाउ का रहा होगा ग्रुप नंबर 01 तो किसी अन्य सटोरिया का रहा होगा ग्रुप नंबर 02 इस तरह 3 4 5 करते - करते 100 से अधिक सट्टा खेलाने के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया गया था जिसे अब डिलीट कर दिया गया है।
ब्रम्हानंद का कहना है कि इस ऑटो पार्ट्स दुकान के सटोरिया संचालक के पास इतनी बुद्धि नही है कि वो एक साथ इतने वाट्सएप ग्रुप को बना कर मैनेज कर सके। ब्रम्हानंद ने इस बात की संभावना जताया है कि इस ऑटो पार्ट्स दुकान के सटोरिया संचालक के साथ जरूर कोई दिमागदार बयक्ति है जो पर्दे के पीछे से पूरा खेल कर रहा है या फिर इसके साथ तनख्वाह पर काम करने वाले सटोरियो की पूरी टीम है जो पूरे सिस्टम को मैनेज कर रहा है।
ऑटो पार्ट्स दुकान के सटोरिया संचालक के खिलाफ हो रहे ताबड़तोड़ खुलासे के बाद भी उस पर किसी तरह की कार्यवाही नही होना कई संदेह को जन्म दे रहा है।