सक्ती - दोस्त के साथ मिलकर साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट , पुलिस जांच में जुटी


सक्ती 04 मई 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से एक बडी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा साले ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया है।
जानकारी के अनुसार अशोक कुमार चंद्रा पिता भारत चंद्रा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम नंदेली थाना जैजैपुर शनिवार को दोपहर अपने घर से डभरा क्षेत्र के ग्राम फरसवानी जाने के लिए निकला था। वह लगभग शाम 6 बजे ग्राम फरसवानी पहुंचा। वहां वह अपने रिश्तेदार के घर पर रुका था। उसका ससुराल फरसवनी है, जहां शाम 7:00 से 7:30 के बीच अपनी पत्नी से मिलने पहुंचा।
बताया जा रहा है कि वहां उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। तब उसके साले ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बेल्ट और डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही डभरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी रामेश्वर चंद्रा पिता बोधी राम चंद्रा उम्र 36 फरसवानी और शीला राम कहरा, पिता दूजेराम कहरा उम्र 3 1वर्ष ग्राम फरसवानी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए CHC डभरा भेज दिया है।