सक्ती - बड़ा कांड करते रामचरण और राम खिलावन गिरफ्तार , दोनो भेजे गए जेल
सक्ती 03 मई 2025 - बाराद्वार थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 3800 बताई गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामचरण कुर्रे (उम्र 47 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 11, बाराद्वार तथा राम खिलावन बरेठ (उम्र 31 वर्ष), निवासी पलाड़ी कला, थाना बाराद्वार, जिला सक्ती के रूप में हुई है।
दरअसल दिनांक 03 मई 2025 को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम पलाड़ी कला एवं मुक्ताराजा में दबिश दी। दोनों स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 28 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया।



















