छत्तीसगढ़ - घर मे घुस कर छात्रा के साथ रेप , पानी मांगने के बहाने आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम


जशपुर 27 अप्रैल 2025 - छात्रा से घर घुसकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पानी मांगने के बहाने घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता की शिकायत के कुछ घंटे बाद ही आरोपी को धरदबोचा गया। आरोपी का नाम अंकित खाखा है। घटना थाना कुनकुरी क्षेत्र की है।
दरअसल, 26 अप्रैल को थाना कुनकुरी क्षेत्र की एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कुनकुरी में पढ़ाई कर रही है और किराए के मकान में रहती है। 25 अप्रैल कि शाम लगभग 8.30 बजे अपने किराए के मकान के बाहर टहल रही थी, तभी बगल के कमरे की रूम के सामने एक लड़का खड़ा था। युवती को देखकर उसकी तरफ आ रहा था। युवक से डर कर युवती अपने रुम के अंदर चली गई।
उसी दौरान आरोपी रुम के बाहर आया और पीने मांगने लगा। पीडिता द्वारा पानी पीने के लिए दिया गया। थोड़ी देर बाद आरोपी जबरदस्ती रूम के अंदर घुस गया और दरवाजा बंद कर पीडिता को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
पीड़िता ने घटना के संबंध में पुलिस से शिकायत की और अपराध दर्ज कराया।
रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में बी एन एस की धारा 64, 332 (B),127 (2), 351 (3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।
आज दोपहर 02 बजे ब्रम्हानंद करेगा सटोरिया लक्ष्मण प्रसाद साहू के मेन बोस के नाम का खुलासा