छत्तीसगढ़ - शादी समारोह में खाना खा कर 45 लोग पड़े बीमार , सभी का ईलाज जारी


बिलासपुर 25 अप्रैल 2025 - शादी समारोह के दौरान दूषित भोजन खाने से 45 लोग बीमार पड़ गए। खाना खाने के बाद उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। इनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं। जबकि, एक अधेड़ की हालत गंभीर है, जिसे ICU में भर्ती कराया गया है। वहीं, 44 लोगो का इलाज जारी है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
शहर से तुर्काडीह में नरेश सांडे, रामाधार सांडे के घर वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा है। शादी के एक दिन पहले मेहमानों को खाना परोसा गया था, जिसे खाने के दूसरे दिन कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। घर वालों को लगा कि गर्मी के चलते तबीयत खराब हो रही है। फिर देखते ही देखते 26 लोग बीमार पड़ गए। गुरुवार की शाम 7 बजे के उन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया, इनमें एक की गंभीर हालत को देखते हुए ICU में शिफ्ट किया गया है। गांव में सभी को पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत थी।
उनकी स्थिति खबरा होते देखकर गुरुवार की देर शाम सभी को सिम्स में भर्ती किया गया। जिसके बाद रात करीब 10 बजे फिर से रिश्तेदार और मेहमान इसी तरह की परेशानी लेकर अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है।