छत्तीसगढ़ - रेप का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार , TI सहित 05 पुलिसकर्मी सस्पेंड , आरोपी पर इनाम घोषित


बेमेतरा 25 मई 2025 - बेमेतरा एसपी ने थानेदार, ASI समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पिछले दिनों पुलिस हिरासत से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने के मामले में की गई है। निलंबित होने वालों में थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा, ASI भानु प्रताप पटेल, प्रधान आरक्षक और दो पुलिसकर्मी शामिल है। ये पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।
दरअसल देवरी गांव के रहने वाले देवेंद्र यादव पर 17 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर थाने लाई थी। लेकिन पुलिस कस्टडी से आरोपी भाग निकला। इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया और थाने के TI समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही एसपी ने आरोपी को पकड़ने और पता बताने वाले के लिए 5000 का इनाम भी घोषित किया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी देवेंद्र यादव 32 वर्ष निवासी दो बच्चे का पिता है। आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग को छोड़ फरार हो गया था। नाबालिग जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, इसी बीच पुलिस को चकमा देकर आरोपी भाग निकला। फिलहाल अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।