एक बार फिर कोरोना मचा रहा है कोहराम ?? , सामने आए 18 मामले , 21 साल के युवक की हुई मौत


नई दिल्ली 25 मई 2025 - देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केरल से लेकर मुंबई और दिल्ली तक बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले चुके हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी एक मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के ठाणे की बात करे तो यहां अब तक 18 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं शनिवार को खबर आई की एक कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार ठाणे में अब कुल 18 सक्रिय कोविड-19 मरीज पाए गए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि केवल एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि अन्य घर पर ही आइसोलेशन में हैं। सभी की हालत स्थिर बताई गई है। कलवा स्थित टीएमसी के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गंभीर मधुमेह से पीड़ित 21 वर्षीय एक व्यक्ति की सुबह मौत हो गई।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि उसे मधुमेह संबंधी दिक्कत के कारण गुरुवार को भर्ती कराया गया था और शुक्रवार रात को उसकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में सचिव, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (DHR) और महानिदेशक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR), डीजीएचएस, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) शामिल रहे।