छत्तीसगढ़ - युवक ने पेंड़ पर फाँसी लगाकर की खुदकुशी , पुलिस जांच में जुटी


कांकेर 25 मई 2025 - कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम आंवरी का है।
जानकारी के अनुसार, स्कूल पारा निवासी 38 वर्षीय ललित सिन्हा सुबह 4 से 5 बजे के बीच पानी की टंकी चालू करने के लिए घर से निकला था। वह ग्राम पंचायत में टाइमिंग नल चालू-बंद करने का काम करता था। साथ ही गांव में बिजली रिपेयरिंग का काम भी करता था। घटना वाले दिन वह टंकी चालू किए बिना ही घर लौटा आया। अपना मोबाइल और चाबी घर पर छोड़कर फिर से निकल गया।
कुछ समय बाद शीतला मंदिर के पास स्थित बरगद के पेड़ पर उनका शव लटका मिला। यह स्थान उनके घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। ग्रामीणों ने शव को देखते ही परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को खबर की गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।