सक्ती - वार्ड क्रमांक 10 के पूर्व चिटफंडी पार्षद रवि देवांगन की मुश्किलें बढ़ी , कलेक्टर से हुई शिकायत


सक्ती 24 अप्रैल 2025 - सरकारी सम्पत्ति पर निजी बुलडोजर चला कर वार्ड क्रमांक 10 का पूर्व कांग्रेसी व चिटफंडी पार्षद रवि देवांगन मुसीबत में फंस गया है। वार्डवासियों ने इस मामले में पूर्व चिटफंडी पार्षद रवि देवांगन की लिखित शिकायत कलेक्टर से की है।
बता दे की कुछ दिन पहले वर्तमान सटोरिया पार्षद हुलास देवांगन और पूर्व चिटफंडी पार्षद रवि देवांगन ने मिलकर सक्ती के वार्ड क्रमांक 10 अखराभांठा में सालों पुराने देवांगन समाज के पुराना धर्मशाला जो हाथ करघा विकास निगम के अधीन था उस पर बुलडोजर चला कर धरासाई कर दिया। इतना ही नही इन दोनों ने इस धर्मशाला के मलबे पर अपना हक जताते हुए उसमें से निकले छड़ और ईट को बेच दिया।
वर्तमान सटोरिया पार्षद हुलास देवांगन और पूर्व चिटफंडी पार्षद रवि देवांगन की करतूतों से नाराज वार्ड वासियो ने अब इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से की है।
