पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 15 IPS अफसरों का हुआ तबादला, 7 जिलों के SP भी बदले


लखनऊ 24 अप्रैल 2025 - उत्तर प्रदेश में इस समय तबादलों का दौर चल रहा है. लगातार IAS और IPS अफसरों के तबादले किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में देर रात योगी सरकार ने 15 और IPS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, 7 जिलों के SP भी बदले गए हैं।
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक IPS चक्रेश मिश्र को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का एसपी बनाया गया है. बांदा के SP अंकुर अग्रवाल को सीतापुर का नए एसपी नियुक्त किया गया है. IPS प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का SP बनाया गया है. IPS अरविंद मिश्रा को कानपुर देहात का SP नियुक्त किया गया है. IPS अभिषेक यादव को SP पीलीभीत की जिम्मेदारी मिली है।
IPS आरती सिंह को SP फतेहगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. IPS पलाश बंसल बांदा के SP बनाये गए हैं. कानपुर देहात के SP बी बी जी टी एस मूर्ति का तबादला कर झांसी का SSP बनाया गया है. IPS सुधा सिंह को लखनऊ रेलवे के DIG की जिम्मेदारी सौंपी गई है. IPS पूजा यादव को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनात किया गया है. IPS रोहित मिश्रा को SP रेलवे, लखनऊ बनाया गया है।