छत्तीसगढ़ - ASI दशरथी साहू ने जहर खा कर की खुदकुशी , पुलिस जांच में जुटी


महासमुंद 24 अप्रैल 2025 - महासमुंद जिले के बागबाहरा थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) दशरथी साहू ने ज़हर खाकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार को उनका शव बागबाहरा स्थित महावीर कॉम्प्लेक्स में उनके किराए के कमरे से बरामद किया गया।
चर्चा है कि घटना से एक दिन पहले यानी सोमवार को ASI साहू की अपने थाना प्रभारी अजय सिन्हा से एक अहम क्राइम मीटिंग में अनुपस्थित रहने को लेकर कहासुनी हो गई थी। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज तक की नौबत आ गई। मंगलवार की सुबह जब साहू ड्यूटी पर नहीं पहुंचे, तो SDOP कार्यालय के कुछ कर्मियों ने उनके किराए के कमरे में पहुंचने पर उन्हें बेहोशी की हालत में पाया गया। तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर में ज़हर के अंश पाए गए हैं, फिलहाल कोमाखान थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने ASI दशरथी साहू के मोबाइल, डायरी और अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया है। वहीं, कुछ सूत्रों का कहना है कि ASI दशरथीसाहू पिछले कुछ समय से तनाव में थे, हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।