सक्ती - सटोरिया सुदामा नाउ पुलिस को दे रहा है खुली चुनौती , कह रहा दम है तो..
सक्ती 13 मई 2025 - अच्छे अच्छे रसूखदार सटोरियो को पकड़ कर हवालात की हवा खिलाने वाले सक्ती पुलिस के लिए सुदामा नाउ चुनौती बन गया है यही वजह है कि पुलिस के खौफ और पकड़ से दूर वार्ड क्रमांक 05 में कॉलेज के पीछे रहने वाला सुदामा नाउ खुलेआम अपने घर मे कल्याण , श्रीदेवी , मुंबई जैसे मटका गेम पर सट्टा खिला रहा है।
ब्रम्हानंद की माने तो सुदामा नाउ को किसी का डर नही है। और वो लोगो मे यह कहते फिर रहा है कि अगर सक्ती पुलिस में दम है तो उसे पकड़ कर दिखाए।
बता दे कि इन दिनों IPL मैच चल रहा है और पुलिस ऑनलाइन सट्टा खेलने और खेलवाने वालो के पीछे पड़ी हुई है जिसका फायदा यह सुदामा नाउ उठा रहा है। ब्रम्हानंद की माने तो यह सुदामा नाउ अंक सट्टे में रोज 05 से 07 लाख तक का कारोबार कर रहा है इस हिसाब से 10 प्रतिशत कमिसन की कहे तो वह रोज का 50 से 70 हजार और महीने में 21 लाख की कमाई कर रहा है जो कलेक्टर और SP की तनख्वाह से कई गुना अधिक है।
ऐसे में अब ब्रम्हानंद ने छत्तीसगढ़ की संवेदनशीलसरकार से मांग की है कि सुदामा नाउ को गिरफ्तार करने के साथ उसकी संपत्ति की भी जांच की जाय।



















