सक्ती - निरीक्षक कमल किशोर महतो ने छोड़ी यातयात विभाग की गाड़ी, लेकिन सवाल अब भी वही..


सक्ती 23 अप्रैल 2025 - निरीक्षक कमल किशोर महतो के दोहरे प्रभार और यातायात विभाग के लिए अधिग्रहित स्कॉर्पियो का दुरूपयोग करने की लगातार खबर चलाये जाने के बाद निरीक्षक कमल किशोर महतो अब यातायात विभाग के लिए अधिग्रहित स्कॉर्पियो क्रमांक CG 11 BF 6958 को छोड़ कर डभरा थाने में मौजूद पुलिस विभाग की सरकारी वाहन की सवारी करने लगे है।
लेकिन सवाल अब भी वही है कि आखिर रक्षित केंद्र में 04 निरीक्षक होने के बाद भी निरीक्षक कमल किशोर महतो को डबल प्रभार क्यो?? , क्या रक्षित केंद्र में मौजूद चारो निरीक्षक भरोसेमंद नही है?? , महतो साहब में ऐसा क्या खास है कि उन्हें दो बड़े प्रभार दिया गया है?? , क्या यातायात विभाग के लिए अधिग्रहित वाहन को छोड़ने से फिजूलखर्ची खत्म हो जाएगी?? ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब सक्ती जिले की जनता चाहती है।
अब बात मुद्दे की जब तक महतो साहब सिंगल सैलरी में डबल काम करते रहेंगे ये फिजूलखर्ची जारी रहेगी क्योंकि वर्तमान में निरीक्षक कमल किशोर महतो के पास डभरा थाने और यातायात थाने का प्रभार है ऐसे में उन्हें कभी सक्ती तो कभी डभरा आना जाना करते रहना होगा। अब वाहन यातयात विभाग की हो या डभरा थाने की महतो साहब अपनी तनख्वाह से डीजल तो डलवाएँगे नही ऐसे में जब तक महतो साहब डबल प्रभार में रहेंगे सरकार को हर महीने हजारों की चपत लगते ही रहेगी।