सक्ती - कांड कर रहा है टेमरिहा और बदनाम हो रहे है पड़ोसी , ब्रम्हानंद ने किया चौकाने वाला खुलासा
सक्ती 22 अप्रैल 2025 - सट्टे के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में बदनाम हो चुके सक्ती शहर में इतने नए सटोरिये पैदा हो चुके है कि हर तीसरे युवा को शक की नजरों से देखा जा रहा है। हालात कुछ ऐसे हो गए है कि तालाब किनारे या किसी एकांत जगह पर मोबाईल फोन पर क्रिकेट मैच देखना भी सक्ती शहर में गुनाह हो गया है।
दरअसल कुछ दिन पहले टेमरिहा नाम के एक पुराने सटोरिये की तलाश में निकले सक्ती पुलिस के अधिकारी ने एक हमनाम ब्यक्ति को धर दबोचा और लगभग आधे घंटे तक उसे उसके दुकान में बिठा कर उसके मोबाईल की जांच करते रहे लेकिन जब मोबाईल में कुछ भी नही मिला तब युवक को क्लीन चिट देकर पुलिस वाले चले गए।
इस मामले की जानकारी जब ब्रम्हानंद को हुई तब उसने अपने स्तर पर पतासाजी शुरू की इस दौरान ब्रम्हानंद को पता चला कि सक्ती पुलिस को किसी टेमरिहा नाम के सटोरिये की तलाश थी लेकिन हमनाम होने के चक्कर मे एक बेकसूर फंस गया।
इस सबके बाद ब्रम्हानंद ने सटोरिये टेमरिहा की जन्मकुंडली निकालनी शुरू तब ब्रम्हानंद को पता चला कि जिस टेमरिहा की पुलिस वाले तलाश कर रहे है वह सालों पहले सट्टे के काले कारोबार से किनारा कर चुका है और वर्तमान में शराफत की जिंदगी बिता रहा है। ब्रम्हानंद को यह भी जानकारी मिली कि कुछ सटोरिये खुद को पाक साफ दिखाने के लिए टेमरिहा का नाम को सामने कर रहे है।
हालांकि ब्रम्हानंद इस बात को गारंटी के साथ नही बता पाए कि यह टेमरिहा वास्तव में सट्टे के काले कारोबार से किनारा कर चुका है या फिर दिखावा कर रहा है। जब तक पुलिस टेमरिहा को क्लीन चिट नही दे देती तब तक यह कहना मुश्किल होगा की सच मे टेमरिहा सुधर गया है।


















