सक्ती - अब दोगुनी नही बल्कि कई गुनी राशि लौटाएगा चिटफंडी पार्षद रवि देवांगन , जाने कैसे होगा यह..
सक्ती 21 अप्रैल 2025 - वार्ड क्रमांक 10 का पूर्व कांग्रेसी व चिटफंडी पार्षद रवि देवांगन मुश्किलों में घिरते जा रहा है। ब्रम्हानंद के ताबड़तोड़ खुलासे के बाद अब जमा कर्ताओं को अपने डूबी रकम वापस पाने की उम्मीद जगी है। हालांकि चिटफंडी पूर्व पार्षद रवि देवांगन इतनी आसानी से रुपए वापस नही करने वाला है। अपने रुपये वापस पाने के लिए जमा कर्ताओं को खासी मेहनत करनी पड़ेगी।
इसके लिए जमा कर्ताओं को पहले चिटफंडी पूर्व पार्षद रवि देवांगन द्वारा ठगी किये गए सभी लोगो को एक करना होगा फिर चिटफंडी पूर्व पार्षद रवि देवांगन के घर जाकर अपने रुपये की मांग करनी होगी अगर चिटफंडी पूर्व पार्षद रवि देवांगन रुपये देने से इंकार करता है तो पूरे सबूतो के साथ SP ऑफिस जाकर शिकायत करनी होगी। जब रवि देवांगन के पिछवाड़े में पुलिस का डंडा पड़ेगा तो सामने से पैसा गिरेगा।
अब बात करते है कि कैसे चिटफंडी पूर्व पार्षद रवि देवांगन चौगुनी राशि वापस करेगा। मान लो राजेन्द्र यादव पिता घांसी राम यादव ने चिटफंडी पूर्व पार्षद रवि देवांगन के पास 05 साल पहले यानी 2009 में 10000 रुपये जमा किये थे जो 05 साल बाद यानी साल 2014 में डबल यानी 20000 रुपये होगी इसी तरह यह 20000 रुपये साल 2019 में डबल होकर 40000 हजार हो जाएगी और फिर 05 साल बाद यानी 2024 में यह राशि बढ़ कर 80000 हजार हो जाएगी मतलब यह कि राजेंद्र यादव ने साल 2009 में जो 10000 रुपये चिटफंडी पूर्व पार्षद रवि देवांगन के पास जमा किये थे वह 2024 में बढ़ कर 80000 हो चुकी है।
अगर जमा कर्ता ब्रम्हानंद की बातों में अमल करते है तो..
राजेन्द्र यादव पिता घांसी राम यादव को अपने 10000 के बदले 80000 रुपये मिलेंगे।
घांसी राम यादव पिता सुंदर लाल यादव को अपने 38000 के बदले 03 लाख 04 हजार रुपए मिलेंगे
छगन रैदास को 38000 के बदले 03 लाख 04 हजार रुपए मिलेंगे
उर्मिला देवांगन पति गुलाब देवांगन को अपने 9000 के बदले 72000 रुपये मिलेंगे
ओंकार देवांगन पिता गुलाब देवांगन को अपने 9000 के बदले 72000 रुपये मिलेंगे।
इस हिसाब से बाकी के जमा कर्ता अपने रुपयों का हिसाब कर सकते है।


















