नव ब्याहता पत्नी को छोड़ कर शादीशुदा महिला आरक्षक के साथ फरार हुआ युवक , FIR दर्ज


हापुड़ 20 अप्रैल 2025 - उत्तरप्रदेश हापुड़ जिले से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यँहा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गज़ालपुर गांव निवासी बिजलीकर्मी नवीन ने 16 फरवरी 2025 को नेहा से शादी की. लेकिन सिर्फ 15 दिन बाद ही उसने अपनी शादीशुदा प्रेमिका और महिला हेड कांस्टेबल निर्मला से मंदिर में शादी कर ली, बिना नेहा को तलाक दिए. शादी के बाद दोनों फरार हो गए।
पत्नी नेहा ने एसपी ज्ञानंजय सिंह को शिकायत दी कि नवीन का पहले से ही निर्मला से प्रेम संबंध था. जब उसे इसकी जानकारी हुई तो विरोध किया. इसके बावजूद नवीन ने निर्मला से माफी मंगवाने के बाद 01 मार्च को उससे दूसरी शादी कर ली. जब नेहा ने विरोध किया तो नवीन ने उसे धमकाया और मारपीट की. उसने जान से मारने और फंसाने की धमकी भी दी।
पीड़िता नेहा ने आगे बताया कि मंदिर में शादी करने के मामले का खुलासा होने पर पति ने उससे मारपीट की और दोनों को ही एक साथ रखने की बात कहने लगा. जब नेहा ने इस बात का विरोध किया तो नवीन ने धमकी दी कि हम दोनों जहर खा लेंगे और सबको फंसा देंगे।
शिकायत के बाद एसपी हापुड़ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला हेड कांस्टेबल निर्मला का ट्रांसफर कर दिया. बाबूगढ़ थाने में नवीन और निर्मला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।