सक्ती - पुलिस विभाग में थोक में हुआ तबादला , 16 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर , SP ने जारी किया आदेश..
सक्ती , 17-04-2025 1:10:29 AM


सक्ती 17 अप्रैल 2025 - सक्ती जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 16 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही थाने पर जमे हुए थे। ट्रांसफर के संबंध में जिले के SP अंकिता शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक आदेश में एक उप निरीक्षक, चार सहायक उप निरीक्षक और आठ आरक्षकों के नाम शामिल है।
डभरा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक शिव चरण चौहान व आरक्षक राजू खुंटे को लाईन अटैच किया गया है। वहीं मालखरौदा थाने में पदस्थ सी.पी. कंवर को अब डभरा खाने का प्रभारी बनाया गया है। वही रक्षित केंद्र में तैनात ASI सुरेन्द्र सिंह को मालखरौदा भेजा गया है।
पेज को डाउनलोड कर देखे पूरी लिस्ट..
