सक्ती - 61 पाव देशी प्लेन शराब के साथ डमरू गिरफ्तार , सक्ती पुलिस की कार्यवाही
सक्ती , 16-04-2025 9:35:11 PM


सक्ती 16 अप्रैल 2025 - आज दिनांक 16 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति झोला में भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब रख कर पैदल बुधवारी बाजार की ओर जा रहा है। सूचना मिलने पर बुधवारी बाजार दुल्हन साडी शोरूम के पास एक व्यक्ति मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम डाम्बुदेर उर्फ डमरू लाल पटेल पिता दिनेश कुमार पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी सिंघनसरा थाना सक्ती बताया।
जिसके कब्जे से 61 पाव देशी प्लेन शराब बरामद किया गया शराब रखने के संबंध में आरोपी द्वारा कोई कागजात पेश नही करने पर आरोपी के कब्जे से शराब को जप्त कर आरोपी डाम्बुदेर उर्फ डमरू लाल पटेल को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।