थोक में हुआ IPS अफसरों का तबादला , बदले गए कई जिलों के SP , देखे पूरी लिस्ट


लखनऊ 16 अप्रैल 2025 - उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार देर रात 16 IAS अफसरों के तबादले किये. वहीँ उसके बाद अब पुलिस विभाग में बदलाव किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 11 अफसरों का ट्रांसफर किया है. तबादले को लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, दो जिलों के पुलिस कमिश्नर को बदल दिया गया है. गाजियाबाद और आगरा के पुलिस कमिश्नर बदले गए हैं. साथ ही कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं।
आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ को गाजियाबाद का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. IPS दीपक कुमार अभी तक आगरा रेंज के आईजी थे. अब उन्हें आगरा का ही पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है. गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त IPS अजय मिश्र को प्रयागराज रेंज का IG बनाया गया है. IPS सूरज राय को पहली बार कप्तानी मिली है वह बागपत के SP बनाए गए हैं. बाराबंकी के एसपी IPS दिनेश कुमार सिंह को SSP बुलंदशहर बनाया गया है।
बागपत के एसपी IPS अर्पित विजयवर्गीय को SP बाराबंकी बनाया गया है. वो अब तक सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. IPS नीलाब्जा चौधरी को एडीजी CID बनाया गया है. बुलंदशहर के पुलिस कप्तान IPS श्लोक कुमार को मथुरा SSP की जिम्मेदारी दी गई है।
वही IPS दिनेश कुमार सिंह को बुलंदशहर का SSP बनाया गया है. IPS प्रेमचंद को सेनानायक छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ बनाया गया है. IPS प्रेम कुमार गौतम को आईजी ATS लखनऊ नियुक्त किया गया है. IPS शैलेश कुमार पांडे को DIG आगरा रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।