नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल को सभी पदों से हटाया


सक्ती 14 अप्रैल 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा नेता प्रतिपक्ष व स्थानीय विधायक डॉ. चरणदास महंत ने पूर्व कांग्रेस नेता व वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल को अपने प्रतिनिधि पद से हटाते हुए नए प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है।
नए आदेश के मुताबिक अब रूप नारायण साहू को पुलिस अधीक्षक कार्यालय और लोक निर्माण विभाग का प्रतिनिधित्व सौंपा गया है। ये दोनों विभाग पहले श्याम सुंदर अग्रवाल के पास थे, जो निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने और कांग्रेस पार्टी से संबंध न रखने के कारण पद से मुक्त हो गए थे।
इसी तरह विभा यादव की जगह पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के प्रतिनिधि के रूप में अलका जायसवाल की नियुक्ति की गई है। साथ ही जनपद पंचायत सक्ती के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीतू राय के पति और कांग्रेस नेता ऋषि राय को जनपद पंचायत सक्ती का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। वे जनपद पंचायत की बैठकों में डॉ. महंत की ओर से भाग लेंगे। इसके अलावा नगर पंचायत बाराद्वार के पूर्व अध्यक्ष विजय सूर्यवंशी को नगर पंचायत बाराद्वार में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।