सक्ती - नशीली कफ सिरप के साथ यूसुफ मोहम्मद और भांचा गिरफ्तार , 1000 बोतल कोडीन सिरप जप्त


सक्ती 12 अप्रैल 2025 - सक्ती जिले के बाराद्वार पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल बाराद्वार पुलिस को आज दिनांक 12 अप्रैल को मुखबीर से सुचना मिली कि डुमरपारा क्रांसिंग पुल के पास दो व्यक्ति थैला के अंदर नशीली कफ सिरप कोडिन रखा है और उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल रेड कार्यवाही कर आरोपी युसूप मोहम्मद और प्रकाश कुमार यादव उर्फ भांचा को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 1000 पीस नशीली कफ सिरप बरामद किया।
जप्त कफ सिरप की कीमत 19 हजार 01 सौ 40 रुपये आंकी गई है। दोनो आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21C के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम..
01. युसुफ मोहम्मद पिता रसुल मोहम्मद उम्र 50 साल निवासी मंद्रागोंढ़ी थाना सक्ती।
02. प्रकाश कुमार यादव उर्फ भांचा पिता कीर्तन यादव उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 10 थाना बाराद्वार जिला सक्ती।