सक्ती - प्रेमिका से मिलने गए युवक की बीच चौराहे पर नग्न कर पिटाई , मूकदर्शक बने रहे लोग


सक्ती 12 अप्रैल 2025 - सक्ती जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक को नग्न कर बीच चौराहे पर बर्बरता पूर्वक पीटा गया। मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा था। तो वहीं पीड़ित युवक ने दलित होने के कारण पीटने का बात कह रहा है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। साथ ही अभी तक 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूरे मामले में पुलिस जल्द ही खुलासे करेगी।
इस मामले के खुलासे के बाद ही पूरे मामले में यह स्पष्ट होगी कि आखिर इतनी बर्बरता के साथ क्यों पिटाई की गई है। फिलहाल अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार ग्राम बड़े रबेली में 8 अप्रैल की रात युवक गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था, घर के लोगों ने देख लिया और मारपीट की। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।
कहा जा रहा है कि परिजनों ने युवक को रात भर पीटा है। अगली सुबह उसे बीच चौराहे में ले गए और फिर नग्न कर मारपीट की। पीड़ित युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने उसे पीने का पानी तक नहीं दिया। युवक को सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। युवक को जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक का इलाज जारी है। पीड़ित युवक बासीन गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।