सक्ती - नौधा चौक में संचालित टेटू स्टूडियो से गिरफ्तार हुआ सटोरिया प्रह्लाद , पुलिस कर रही पूछताछ


सक्ती 10 अप्रैल 2025 - सक्ती पुलिस ने बीते देर शाम नौधा चौक में संचालित टेटू स्टूडियो में दबिस देकर मोबाईल के जरिए ऑनलाइन IPL सट्टा खेलते एक सटोरिया को गिरफ्तार किया है।
सक्ती थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी ने बताया कि बीती बुधवार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक नौधा चौक में संचालित टेटू स्टूडियो में बैठ कर IPL मैच में मोबाइल के जरिये ऑनलाइन सट्टा खेल रहा है। इस सूचना ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मौके पर रेड कार्यवाही की गई।
टेटू स्टूडियो में एक युवक मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रह्लाद जांगड़े पिता केशव जांगड़े पता गंज के पीछे खरसिया का निवासी होना बताया। प्रह्लाद जांगड़े के मोबाईल की जांच करने पर Cricbet 99 एप डाउनलोड मिला जिसके जरिये वह IPL पंजाब vs राजस्थान के मैच पर दांव लगा रहा था।
प्रह्लाद जांगड़े के खिलाफ अपराध सदर का सबूत पाए जाने ने उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।