छत्तीसगढ़ - पोर्न एक्ट्रेस की तरह पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाता था पति , नाराज पत्नी ने कर दिया कांड


कोरबा 08 अप्रैल 2025 - इंटरनेट में पोर्न फिल्म देखकर पत्नी के साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था पति और इसका विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट करता था। एक दिन विवाद बढ़ने पर पति ने गला दबा कर पत्नी का मारना चाहा, पर पत्नी ने धक्का देकर पति को गिरा दिया और पत्थर से सिर कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना वनांचल थाना लेमरू क्षेत्र के ग्राम कुटुरुवा, पलोटी नगर की है जँहा 40 साल का जयप्रकाश तिर्की अपनी पत्नी अमासो बाई के साथ रह रहा था। पुलिस को जयप्रकाश तिर्की की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली थी। जय प्रकाश के सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और लाश स्वजन को सौप कर मामले की जांच शुरू की गई और स्वजन का बयान लिया गया।
इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर स्पष्ट हो गया कि जयप्रकाश की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कठोर वस्तु से सिर में गंभीर चोट पहुंचाने के कारण हुई है। पुलिस ने हत्या की धारा 103 (1) BNS के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने मृतक की पत्नी अमासो बाई से पूछताछ की, तो वह बार-बार बयान बदल कर जानकारी दे रही थी। इससे पुलिस का संदेह मृतक की पत्नी पर गहरा गया और उसने अमासो बाई से कड़ाई से पूछताछ की। तब उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। अमासो बाई ने पुलिस को बताया कि उसका पति जयप्रकाश उस पर चरित्र को लेकर शंका करता था। और उसके साथ पोर्न एक्ट्रेस की तरह अप्राकृतिक कृत्य करता था। जिससे परेशान होकर उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
ब्रम्हानंद आज शाम 06 बजे करेगा सट्टे से बड़े काले कारोबार का खुलासा..