छत्तीसगढ़ - अमित शाह की सभा मे जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी , हादसे में 30 लोग घायल
दंतेवाडा , 05/04/2025 9:34:31 AM

दंतेवाड़ा 05 अप्रैल 2025 - बस्तर पंडुम के समापन में ग्रामीणों को ला रही पिकअप वाहन पलट गई। घटना में 30 घायल है, जिसमें 5 की हालत गंभीर बताया जा रही है। बता दें कि आज समापन में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। कुआकोंडा थानाक्षेत्र के पालनार की घटना है।
इस घटना पर आदिवासी समाज का कहना है कि जो जनप्रतिनिधि ले जा रहा था और जो अधिकारी शामिल है सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर रिपोर्ट होना चाहिए। इस प्रकार के से FIR हो ताकि आगामी समय में जो जो अधिकारी इस प्रकार से सरकार के आयोजन को सफल बनाने हमरे लोगो को लोभ लालच दे कर लाते है उन्हें इस बात का हमेशा ध्यान रहेगा।