सक्ती - न्यायालय में लगी सटोरिया पार्षद हुलास की जमानत याचिका , कोर्ट ने दिया यह फैसला
सक्ती , 01-04-2025 6:45:13 PM
सक्ती 01 मार्च 2025 - IPL में ऑनलाइन सट्टा खेलने और खेलवाने के आरोप में रविवार शाम गिरफ्तार हुए वार्ड क्रमांक 10 के निर्दलीय पार्षद हुलास देवांगन और प्रियांशु अग्रवाल की जमानत याचिका पर आज मंगलवार को सक्ती न्यायालय में सुनवाई हुई।
जँहा बचाव पक्ष के अधिवक्ता अरविंद भारद्वाज ने सप्ताह भर हुए इसी धारा के तहत दिए जमानत के फैसले की कॉपी माननीय न्यायाधीश के समक्ष पेश की जिसके बाद कोर्ट ने पार्षद हुलास देवांगन और प्रियांशु अग्रवाल को जमानत दे दी।


















