सक्ती - सटोरिया पार्षद हुलास और प्रियांशु अग्रवाल की जमानत याचिका खारिज , अब होगा असली खेला
सक्ती 31 मार्च 2025 - ऑनलाइन सट्टा खेलने के आरोप में गिरफ्तार वार्ड क्रमांक 10 के निर्दलीय पार्षद हुलास देवांगन और ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए ID बेचने वाले प्रियांशु अग्रवाल की जमानत याचिका डभरा न्यायालय ने रद्द कर दी है अब दोनो को सक्ती जेल दाखिल किया जाएगा।
जैसा कि आमतौर पर देखा गया है कि जेल वारंट कटते ही रसूखदार सटोरियों की वर्षों पुरानी बीमारी अचानक से बाहर आ जाती है और उन्हें जेल के बजाय हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ जाता है जँहा वे कैदी वार्ड में जमानत होने तक दामाद की तरह रहते है। लेकिन इस बार इनके बीमार होने की संभावना बहुत कम है क्योंकि पार्षद हुलास देवांगन की उम्र महज 25 साल है और प्रियांशु अग्रवाल तो मात्र 19 साल का गबरू जवान है ऐसे में इन्हें कोई खास पुरानी बीमारी होने की उम्मीद नही के बराबर है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जेल प्रशासन क्या निर्णय लेता है अगर इनके झूठे बीमारी के झांसे में आकर जेल प्रशासन इन्हें हॉस्पिटल शिफ्ट करता है तो जेल प्रशासन पर उंगली उठनी लाजमी है।


















