सक्ती - पुलिस की गिरफ्त में आये दोनो सटोरियों की मुश्किलें बढ़ी ,जाने क्या है मामला
सक्ती 31 मार्च 2025 - सक्ती पुलिस ने IPL में सट्टा खेलते वार्ड क्रमांक 10 के निर्दलीय पार्षद हुलास देवांगन और सट्टा खेलवाते प्रियांशु अग्रवाल पिता कालू लोहा (अग्रवाल) को रविवार रात गिरफ्तार किया है। कानूनन किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने के 24 घंटे के भीतर न्यायालय में पेश करना होता है लेकिन आज सक्ती कोर्ट में रिमांड जज की छुट्टी है और ऐसे में दोनो को डभरा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
न्यायालयीन मामलों के जानकारों की माने तो एक जज दूसरे जज के क्षेत्राधिकार के मामलों पर जल्द जमानत नही देते है अगर ऐसा हुआ तो डभरा कोर्ट से पार्षद हुलास देवांगन और सटोरिया प्रियांशु अग्रवाल की जमानत याचिका खारिज हो जाएगी जिसके बाद दोनो को सक्ती जेल भेज दिया जाएगा। दोनो सटोरियों की जेल वारंट कटते ही तबियत बिगड़ जाएगी और फिर शुरू होगा जेल से हॉस्पिटल रिफर करने का खेल।
सक्ती जेल प्रशासन ने विगत दिनों गिरफ्तार हुए एक सटोरिये को हॉस्पिटल रिफर ना कर ईमानदारी की मिसाल पेश की थी और इस बार भीसक्ती के 22 हजार लोग एक बार फिर जेल प्रसासन पर टकटकी लगाए हुए है कि इस बार जेल प्रसासन क्या करता है। अगर इन दोनों को जेल प्रशासन हॉस्पिटल रिफर करता है तो जेल प्रशासन पर उंगली उठनी स्वाभाविक होगी।

















