सक्ती - ऑनलाइन सट्टा खेलवाने वाले के साथ खेलने वालों पर भी हो रही है कार्यवाही , दो गिरफ्तार
सक्ती 28 मार्च 2025 - सक्ती पुलिस इन दिनों ऑनलाइन सट्टा खेलने और खेलवाने वाले दोनो पर लगातार नजर रखे हुई है और एक-एक कर कार्यवाही भी कर रही है। इसी कड़ी में सक्ती पुलिस ने मोबाईल के जरिये ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की है।
गिरफ्तार युवकों का नाम करन भिंडवानी और निखिल शर्मा बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों युवक तालाब के पास बैठ कर अपने-अपने मोबाईल से ऑनलाइन सट्टा एप के जरिए क्रिकेट सट्टे पर दांव लगा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया।
सक्ती थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि जुआ की नई धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 7 के मुताबिक ऑनलाइन सट्टा खेलना , खेलवाना , खेलने के लिए उकसाना और खेलने में मदद करना एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और इसमें अधिकतम 05 साल की सजा और भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान है।
सक्ती TI ब्रजेश तिवारी ने लोगो से अपील की है कि सक्ती शहर को सट्टा मुक्त बनाने में पुलिस का साथ दे और उन लोगो की जानकारी पुलिस से साझा करें जो सट्टे के कारोबार में लिप्त है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

















