सक्ती पोस्ट ऑफिस में राम राज्य , लोगो को सुविधाओ की जगह मिल रहा है टका सा जवाब
सक्ती 28 मार्च 2025 - सक्ती पोस्ट ऑफिस में राम राज्य है या फिर यूं कहें कि जिले का सबसे बड़ा पोस्ट ऑफिस इन दिनों भगवान भरोसे संचालित हो रहा है तो यह कहना गलत नही होगा। यही वजह की यँहा सुविधाओं के नाम पर टोटा पड़ा हुआ है।
दशको पुराने सक्ती के पोस्ट ऑफिस को सरकार हाईटेक और सुविधाजनक होने का दावा करती है लेकिन सच्चाई यह है कि इस पोस्ट ऑफिस में एक्स्ट्रा प्रिंटर तक नही है। अगर प्रिंटर खराब हो जाय तो स्पीड पोस्ट और पासबुक प्रिंटिंग जैसे कई तरह की सुविधाएं ठप्प पड़ जाती है।
ताजा मामला 28 मार्च को देखने को मिला जब शहर का एक ब्यवसाई हेमंत अग्रवाल सक्ती के डाकघर में स्पीड पोस्ट करने पहुंचा तो वहां मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि अभी कार्यालय का प्रिंटर खराब पड़ा है जिसके वजह से स्पीड पोस्ट नहीं हो रहा है। जब ब्यापारी ने कहा कि आप लोग को ऑप्शन में दूसरी मशीन भी रखनी चाहिए क्योंकि स्पीड पोस्ट जरूरी सेवा है।
ब्यापारी से इस सवाल के जवाब में पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ने कहा कि जितना हमे पता था बता दिया गया है अब आपको जहां शिकायत करनी है वंहा कर सकते है। सक्ती पोस्ट ऑफिस में स्पींड पोस्ट की सुविधा नहीं मिलने पर ब्यवसाई हेमंत अग्रवाल ने इसकी लिखित शिकायत डाकघर उच्च आधिकारी से की है।

















