सक्ती - सट्टे के काले कारोबार अमन नही है अकेला , अमन के साथ है पूरा सिंडिकेट , पढ़े अंदर की खबर..
सक्ती 26 मार्च 2025 - सक्ती पुलिस ने IPL के चौथे दिन बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़े बुकी अमन अग्रवाल पिता जय भगवान अग्रवाल को गिरफ्तार किया है सक्ती पुलिस इस कार्यवाही को बड़ी मान रही है लेकिन यह कार्यवाही बड़ी नही बल्कि अधूरी है। क्योंकि सट्टे के इस काले कारोबार में अमन अग्रवाल के साथ चार पार्टनर और है जो आज की इस कार्यवाही में ना जाने कैसे बच गए।
यह सभी अपने सट्टे के धंधे को कंपनी और सिंडीकेट के नाम पुकारते है। पूर्व में कमल किशोर महतो जब सक्ती थाना प्रभारी थे तब वार्ड क्रमांक 13 में अमन अग्रवाल के एक पार्टनर के घर पर दबिस दिया गया था लेकिन इस छापे की भनक उसे लग गई थी लिहाजा पुलिस टीम को बैरंग लौटना पड़ा था।
अमन एंड पार्टी जगह बदल-बदल कर क्रिकेट में ऑनलाइन दांव लगवाते है इनकी खासियत यह है कि ये एक जगह पर दो दिन से ज्यादा दांव नही लगवाते है। कभी-कभी तो ये लोग चलती कार में सेटअप लगा कर क्रिकेट सट्टे में ऑनलाइन दांव लगवाते है।
कहा तो यह भी जा रहा कि अमन एंड पार्टी के इस सिंडिकेट को एक नेता का खुला संरक्षण है और ये लोग उसे हर महीने चढ़ावा भी चढ़ाते है। इस सिंडिकेट के सदस्य कभी कभी तो यह भी कहते नजर आते है कि इनकी ऊपर तक सेटिंग है और इनका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है।
बहरहाल अभी अमन अंदर है और उसके बाकी पार्टनर अंडरग्राउंड है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अमन सिंडीकेट के बाकी के सदस्य कब पुलिस की गिरफ्त में आते है।

















