जांजगीर चाम्पा - SP ने की विभाग में बड़ी सर्जरी , 05 TI सहित 14 पुलिस अधिकारियों के बदले प्रभार
जांजगीर चाम्पा , 24-03-2025 6:48:10 PM


जांजगीर चाम्पा 24 मार्च 2025 - पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के उद्देश्य से SP विवेक शुक्ला ने 05 निरीक्षक , 04 उप निरीक्षक और 05 सहायक उप निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया है।
SP कार्यालय से सोमवार देर शाम जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक मनीष तम्बोली को पुलिस लाईन से हटा कर बलौदा थाना प्रभारी बनाया गया है इसी तरह बलौदा थाना प्रभारी अशोक वैष्णव को बलौदा से हटा कर पुलिस लाइन भेजा गया है तो शिवरीनारायण थाना प्रभारी सागर पाठक को हटा कर सायबर सेल का प्रभार दिया गया है।
पेज को डाउनलोड कर देखे पूरी डिटेल..
