सक्ती - शनिवार को बिना पूजा पाठ किये धंधा शुरू करना कालू को पड़ा भारी , पहले दिन ही हुआ नुकसान
सक्ती 23 मार्च 2025 - 65 दिनों की त्योहारी सीजन में बिना मुहूर्त जाने और बिना पूजा पाठ किये धंधा शुरू करना कालू को भारी पड़ गया। पहले दिन ही कालू को 02 लाख से अधिक का नुकसान उठाना पड़ गया। ब्रम्हानंद की माने तो पिछले साल से कालू के ऊपर शनि की साढ़े साती लगी हुई है ऐसे में शनि देव के दिन यानी शनिवार को धंधे की शुरुआत करना वो भी बिना पूजा पाठ किये नुकसान का कारण बना है।
ब्रम्हानंद के मुताबिक शनि की साढ़े साती साढ़े सात साल तक रहती है और इसके शुरुआत पिछले साल के मई महीने से लगी हुई है यही वजह है कि पिछले त्योहारी सीजन में भी कालू जितना कमाया था उससे ज्यादा उसे नुकसान उठाना पड़ा था और पूरे महीने का धंधा खत्म हुआ वो अलग। और इस बार भी हालात पिछले साल ही कि तरह बन रहा है।
अब कालू के पास दो ही रास्ता है पहला यह कि वो इस साल धंधा ना करे और दूसरा यह कि शनि की साढ़े साती काटने के लिए यज्ञ हवन पूजन कराए।

















