छत्तीसगढ़ - नाबालिग रेप पीड़िता ने बालिका गृह फाँसी लगाकर की खुदकुशी , पुलिस जांच में जुटी
जशपुर , 19/03/2025 12:33:41 AM

जशपुर 19 मार्च 2025 - जशपुर में एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बालिका गृह के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर के आस्ता थाना क्षेत्र के दुष्कर्म प्रकरण में अनाचार पीड़िता को बयान एवं एमएलसी के लिए जशपुर स्थित खुला आश्रय बालिका गृह में रखा गया था।
यह घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. बालिका गृह के बाथरुम में घटना हुई है. मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस काे दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।