सक्ती में पानी के लिए मचा हाहाकार , शहर के 70 प्रतिशत बोर हुए ड्राई , 700 फिट में उड़ रहा है धूल


सक्ती 18 मार्च 2025 - अभी मार्च का महीना चल रहा है लेकिन अभी से सक्ती शहर के 70 प्रतिशत बोर ड्राई हो चुके है ऐसे में मई जून के महीने में हालात बद से बदतर होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है। पालिका चुनाव से पहले नगर पालिका ने जल संकट को देखते हुए लगभग हर वार्ड में बोर खनन कराया था लेकिन इन बोर से पानी की जगह सिर्फ धूल ही निकला और 06 से 07 सौ फीट खुदाई के बाद भी लोटे भर पानी नही मिला।
18 वार्ड वाले सक्ती नगर पालिका क्षेत्र में लगभग कमोबेश सभी वार्डो में पेय जल की समस्या है। नगर पालिका इस गंभीर समस्या से अंजान नही है लेकिन वह चाह कर भी कुछ नही कर पा रही है क्योंकि सक्ती में पानी है ही नही तो पालिका कर ही क्या सकती है। पालिका के पास गिनती के पानी टैंकर है और जनसंख्या 17 हजार के पार है।
भू जल विशेषज्ञों की माने तो सक्ती शहर का जल स्तर इतना नीचे जा चुका है कि उसमें से पानी निकालना असंभव हो गया है। अभी वर्तमान में आधे से ज्यादा सक्ती शहर चार बोर पर पानी के लिए निर्भर है अगर इन चार बोर में से एक भी धोखा दे जाय तो स्थिति विकराल हो सकती है। ऐसे में सक्ती के लोगो को होने वाले पेयजल संकट के लिए अभी से तैयार रहना होगा।
सक्ती के लोगो को बुधवारी बाजार में करोड़ो की लागत से बन रही जल आवर्धन योजना के शुरू होने का इंतजार है लेकिन निर्माण कार्य की कछुए चाल को देखकर नही लगता कि ये कभी पूरी हो पाएगी।