लू की चपेट में पूरा छत्तीसगढ़ , अभी और तेज होगी धूप , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


रायपुर 17 मार्च 2025 - प्रदेश में गर्मी ने अभी से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. रविवार को कई इलाकों में लू का असर देखने को मिला. राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया. रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर ग्रीष्म लहर चली. अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन अगले 2 दिनों में 2-3 डिग्री की गिरावट की संभावना है. वहीं मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज भी प्रदेश में अधिकतम तापमान 38-39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. हालांकि, कल से तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी तीन दिन तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में तापमान स्थिर रहेगा और लू के हालात बने रहेंगे. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे सूरज की सीधी रोशनी से बचें और धूप में बाहर न जाएं. खासकर वृद्ध व्यक्तियों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 20 मार्च के बाद तापमान में हल्की गिरावट आएगी, लेकिन यह राहत ज्यादा नहीं होगी।
हालांकि, राज्य में लगातार बढ़ती गर्मी से कुछ क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति भी बन सकती है. तापमान में वृद्धि के कारण जलवायु परिवर्तन इस अप्रत्याशित गर्मी के लिए जलवायु परिवर्तन को मुख्य कारण माना जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बढ़ती गर्मी के कारण कृषि क्षेत्रों में भी समस्याएं बढ़ सकती हैं और जलस्त्रोतों में कमी हो सकती है, जो भविष्य में गंभीर संकट पैदा कर सकती है।