छत्तीसगढ़ - सामुदायिक भवन में युवती की लाश मिलने से मची सनसनी , रेप के बाद हत्या की आशंका
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर , 17-03-2025 12:35:19 AM


मनेंद्रगढ़ 17 मार्च 20245 - मनेंद्रगढ़ जिले के चिरमिरी क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गोदरीपारा आमानाला स्थित सामुदायिक भवन में एक 25 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही चिरमिरी थाना प्रभारी विवेक पाटले पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है।
घटना से आक्रोशित लोग चिरमिरी थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी विवेक पाटले ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।