सक्ती जिले के सभी गुंडा बदमाशों की SP कार्यालय में हुई परेड , जाने कितने गुंडा बदमाश है जिले में
सक्ती 13 मार्च 2025 - होली पर्व के मध्येनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए SP अंकिता शर्मा ने बुधवार को SP कार्यालय में जिले के गुण्डा बदमाश , निगरानी बदमाश , जरायमपेशा बदमाशों को एक साथ बुलाकर शांतिपूर्ण आचरण की हिदायत दी साथ ही संदिग्ध आचरण को छोड़ कर असामाजिक कृत्य न करने की सख्त निर्देश दिए गयें।
बता दे कि सक्ती जिले में कुल निगरानी बदमाशों की संख्या 56 एवं गुण्डा बदमाशों की संख्या 92 हैं इसके अतिरिक्त भी नये बदमाशों को इस सूची को शामिल करने छानबीन की जा रही है और पुराने सुधर चुके बदमाशों की समीक्षा भी की जा रही है। सक्ती जिले में 09 जिलाबदर भी है जिनमे जिलाबदर आदेश की शर्तों का उल्लंधन करने पर 02 के विरूद्ध विशेष कार्यवाही की गई है।
होली पर्व में सभी को शांतिपूर्वक आचरण करने के साथ उपद्रव का विरोध करने एवं समय पर पुलिस कों सूचित करने की हिदायत के साथ किसी आपराधिक कृत्य में संलग्न पाये जाने पर गंभीर परिणाम की चेतावनी कड़े शब्दों में दी गई है।

















