नीतू ऋषि राय होगी सक्ती की नई जनपद पंचायत अध्यक्ष ?? , जाने क्या बन रहा है समीकरण
सक्ती 12 मार्च 2025 - जिला मुख्यालय सक्ती के जनपद पंचायत सक्ती में आज यानी 12 मार्च बुधवार को जनपद अध्यक्ष का चुनाव होना है। 24 सीटो वाले सक्ती जनपद में अध्यक्ष पद को लेकर कोई स्पष्ट समीकरण फिलहाल नजर नही आ रहा है। लेकिन भाजपा जँहा 11 सदस्यों का समर्थन होने का दावा कर रही है वही कांग्रेस अपने साथ 14 सदस्य होने की बात कह रही है।
अभी तक भाजपा से किसी का भी नाम सामने नही आया है जबकि कांग्रेस से नीतू ऋषि राय का नाम सामने आ गया है। अगर सूत्रों की माने तो कांग्रेस नेत्री व जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 डूमर पारा से विजयी प्रत्याशी नीतू ऋषि राय अपने साथ 13 सदस्यों को लेकर पिछले दो सप्ताह से अज्ञातवास पर है इसका मतलब यह है कि नीतू ऋषि राय के पास स्वयं करके 14 सदस्यों का समर्थन है जो पूर्ण बहुमत है।
अगर सभी समीकरण ठीक रहा तो सक्ती जनपद पर कांग्रेस का कब्जा हो सकता है और नीतू ऋषि राय अध्यक्ष पद पर काबिज हो सकती है।

















