सक्ती - माँ महामाया ज्वेलर्स में दूसरे दिन भी जारी है IT की कार्यवाही , जाने क्या मिला है अब तक


सक्ती 07 मार्च 2025 - सक्ती के नौधाचौक के पास संचालित माँ महामाया ज्वेलर्स (MMJ) में इनकम टैक्स विभाग (IT) की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी है। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को IT के अधिकारियों ने शोरूम को बंद करा दिया है और भीतर दस्तावेजों की जांच की जा रही है शोरूम के बाहर CRPF के जवान तैनात है और किसी को भी अंदर या बाहर नही आने जाने दिया जा रहा है।
इस छापेमारी को लेकर IT के अधिकारियों ने अभी तक मीडिया से कोई भी जानकारी शेयर नही किया है लेकिन यह कयास लगाया जा रहा है कि IT के अधिकारियों के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे है जिसमे बेनामी संपत्ति का ब्यौरा है। यही वजह है कि कार्यवाही पूरी होने में देर हो रही है। सूत्रों की माने तो यह कार्यवाही लंबी चल सकती है।बहरहाल इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद अधिकारी मीडिया को ब्रीफ करेंगे।
बता दे कि गुरुवार की अल सुबह CG 04 सीरीज की कई गाड़ियों में इनकमटैक्स विभाग के अधिकारी माँ महामाया ज्वेलर्स (MMJ) पँहुचे थे तब से लेकर अभी तक कार्यवाही जारी है।