सक्ती से बड़ी खबर - माँ महामाया ज्वेलर्स MMJ में IT की रेड , खंगाले जा रहे है दस्तावेज
सक्ती , 06-03-2025 3:57:53 PM


सक्ती 06 मार्च 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा नौधा चौक के पास संचालित माँ महामाया ज्वेलर्स (MMJ) में छापा पड़ा है। अभी तक यह स्पस्ट नही हो पाया है कि यह छापा ED की है या फिर IT की।
माँ महामाया ज्वेलर्स (MMJ ) के बाहर और भीतर CRPF के जवान तैनात है और किसी को भी शोरूम के भीतर नही जाने दिया जा रहा है। अधिकारी शोरूम और घर के भीतर मौजूद है और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कई गाड़ियों में अधिकारी पँहुचे हुए है। और घर व दुकान के अंदर और बाहर किसी को भी आने जाने नही दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि आज से कुछ साल पहले भी IT ने सक्ती के कई संस्थानों में छापामार कार्यवाही की थी जिसके बाद आज फिर ये कार्यवाही की जा रही है। इस छापे की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नही है।