सक्ती - भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब के साथ संजय कुमार गिरफ्तार , सक्ती पुलिस की कार्यवाही
सक्ती , 06-03-2025 12:34:45 AM


सक्ती 06 मार्च 2025 - SP कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीर सूचना मिली थी कि मालखरौदा मोड टेमर मे एक ब्यक्ति नीले रंग का टी शर्ट और काला रंग का लोवर पहना है। जो बिक्रीकरने के लिए देशी प्लेन शराब अपने कब्जे में रखा है कि मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही कर एक ब्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम संजय कुमार पिता मनहरण लाल उम्र 29 वर्ष निवासी टेमर बताया।
युवक के पास रखे सफेद रंग के थैला की तलाशी लेने पर उसमें से32 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक मे 180 ML किमत 2880 रूपये बरामद किया गया। शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या लायसेंस पेश नही कर पाने से शराब को जप्त कर आरोपी संजय कुमार के खिलाफ सक्ती थाने मे अपराध क्रमांक 61 / ब2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।