छत्तीसगढ़ - अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवारो को मारी टक्कर , हादसे में युवक और युवती की मौत
जशपुर , 01/03/2025 1:22:47 AM

जशपुर 01 मार्च 2025 - शुक्रवार दोपहर नेशनल हाईवे-43 पर हड्डी गोदाम के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारो को टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे एक भाई-दो बहन बाइक से अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए कांसाबेल के बरदांड जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों घायल को गंभीर हालत में पत्थलगांव अस्पताल ले जाया गया।
जहां इलाज के दौरान विक्टर टोप्पो पिता बलबीर टोप्पो, निवासी मनेंद्रगढ़ और रेशमा केरकेट्टा पिता नंदलाल, निवासी बहना टागर खपरा पारा की मौत हो गई। जबकि एक युवती की हालत गम्भीर बनी हुई है, जिसका इलाज जारी है।