सक्ती - आयुष शर्मा अन्नपूर्णा ने एक को छोड़कर बाकी सबका कराया जमानत जप्त , देखे आंकड़े
सक्ती 25 फरवरी 2025 - जिला पंचायत चुनाव के मतगणना के बाद सारणीकरण हो चुका है। सारणी करण के बाद जो आंकड़े सामने आए है उसके मुताबिक 06 प्रत्याशी में से एक को छोड़कर बाकी सबका जमानत जप्त हो गया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" को कुल 17839 मत प्राप्त हुए है जो 54.34% है. वही पूनम घनश्याम साहू को 5665 मत प्राप्त हुए जो 17.26% है इसी तरह राजेश राठौर को कुल 4696 मत प्राप्त हुए जो 14.31% है।
जबकि निर्दलीय प्रत्याशी गोकुल चंद्रा को कुल 261 मत प्राप्त हुए जो 0.80% है और मंगलू राम को 3563 मत प्राप्त हुए जो 10.85% है जबकि बसपा प्रत्याशी राम कुमार कुर्रे को 803 वोट मिले जो 2.44% है। अगर बात करे जमानत बचने की तो पूनम घनश्याम साहू को छोड़ कर बाकी सभी 04 प्रत्याशियों का जमानत जप्त हो गई है।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 में कुल 32827 लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" 17839 मत प्राप्त कर 12174 वोट से जीत दर्ज किया जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है।

















