एक्स गर्लफ्रैंड से ब्रेकअप का ब्वॉयफ्रेंड ने लिया खौफनाक बदला , अपहरण कर कराया गैंगरेप


भिवंडी 24 फरवरी 2025 - महाराष्ट्र के भिवंडी में 22 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस वारदात को युवती के एक्स बाॅयफ्रेंड ने ब्रेकअप करने की वजह से अंजाम दिया है. शांति नगर पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इनमें चार ने उसका रेप किया और दो ने वारदात में साथ दिया था।
जानकारी के अनुसार युवती और उसका एक्स बॉयफ्रेंड एक ही गांव के रहने वाले हैं. कुछ वर्षों से दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन दोनों का चार महीने पहले ब्रेक-अप हो गया था. लड़की दूसरे लड़के के साथ रिलेशनशिप में आ गई थी इससे उसका एक्स ब्वॉयफ्रेंड नाराज था और उसे सजा देने की प्लानिंग कर रहा था। युवती के एक्स बॉयफ्रेंड ने सबसे पहले लड़की के भाई को बंधक बनाया और उस पर दबाव डालकर बहन को किसी स्थान पर बुलाया।
युवती ने बताया कि उसने भाई का 15 मिस्ड-कॉल देखा, जब वह देर रात 1.15 बजे सोकर उठी. उसने भाई को फोन किया तो भाई ने कहा कि वह उसके पास आ जाए क्योंकि उसे फीवर है। युवती एक रिक्शे से बताए हुए स्थान पर गई जहां देखा कि उसका एक्स ब्वॉयफ्रेंड और अन्य लोग भाई के साथ उसका इंतजार कर रहे हैं. आरोपियों ने फिर भाई और रिक्शे वाले के साथ मारपीट की. इसके बाद वे लड़की को जबरन रिक्शा में बिठाया और स्कूल के पीछे झाड़ी में ले गए।
छह में से चार लोगों ने उसका रेप किया. इसके बाद वे युवती को अन्य स्थान पर ले गए और पिकअप वैन में भी रेप किया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है।