महाकुंभ में नहाती हुई युवतियों की ऑनलाइन VIDEO बेचने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार


प्रयागराज 21 फरवरी 2025 - महाकुंभ में नहाने वाली लड़कियों और महिलाओं की फोटो और वीडियो Telegram और Facebook पर बिकने का मामला सामने आया था. टेलीग्राम पर वीडियो-फोटो शेयर किए जा रहे थे. फोटो और वीडियो को देखने के लिए चैनल एक्सेस के लिए 1999 से लेकर 3000 रुपये तक शुल्क वसूला जा रहा था।
इस मामले में अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने एक्शन लिया है और मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।बता दें कि महाकुम्भ के दौरान स्नान कर रही महिलाओं के नहाने का और कपड़े बदलने का वीडियो बनाकर ऑनलाइन बेचने के मामले में अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने UP के प्रयागराज निवासी यूट्यूबर चंद्र प्रकाश उर्फ़ फूलचंद सहित 3 युवकों को धर दबोचा है. इस दौरान तीनों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पूछताछ में बात सामने आई है कि तीनों ने कई चैनलों को महिलाओं के वीडियो बेचे थे. साथ ही यह बात भी सामने आई है कि देश के लगभग 70 अस्पतालों के कैमरे इनके निशाने पर थे. राजकोट के महिला हॉस्पिटल के कैमरे को हैक करके वीडियो भी चुराए थे। नहाने हुई महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो के लिए तो 3000 रुपये तक शुल्क वसूला जा रहा है. ऐसे ही एक वीडियो में एक महिला को नहाते हुए देखा जा सकता है।
महिला के कुछ अंग दिख रहे हैं. वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है, इस बात से अनजान वह महिला नहाना जारी रखती हैं. वीडियो बना रहा व्यक्ति जानबूझकर जूम करके उसकी रिकॉर्डिंग करता है. ऐसे अकाउंट्स पर पोस्ट किए गए अश्लील दृश्यों का ये सिर्फ एक उदाहरण भर है. इनमें से कई वीडियो और फोटो में महिलाओं को कपड़े बदलते या खुद को तौलिए से ढंकते हुए देखा जा सकता है।