सक्ती - डॉ महंत का सबसे मजबूत विकेट गिरा , खास समर्थक को जिला पंचायत चुनाव में मिली करारी हार
सक्ती , 21-02-2025 11:42:33 AM
सक्ती 21 फरवरी 2025 - लगता है कि इन दिनों स्थानीय विधायक व नेता प्रतिपक्ष पर शनि की साढ़े साती चल रही है यही वजह है की उनके करीबी या तो एक-एक कर चुनाव हारते जा रहे है या फिर उनसे किनारा करते जा रहे है।
ताजा मामला 20 फरवरी को हुए जिला पंचायत चुनाव का है जिसमे उनके खास करीबी दिनेश शर्मा को करारी हार का सामना करना पड़ा है इस चुनाव में दिग्गज कांग्रेसी नेता व डॉ महंत के खासमखास दिनेश शर्मा को बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी राजकुमार साहू ने 4000 से अधिक मतों से पराजित कर दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य की कुर्शी पर कब्जा जमाया है।
अगर बात करे इस निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तो डॉ महंत के 10 से अधिक मोहरे पिट चुके है। जिसमे राजेश अग्रवाल , रेशमा सूर्यवंशी , डॉ काजल किरण सिंह जैसे बड़े नाम शामिल है।

















