सक्ती - डॉ महंत का एक और विकेट गिरा , खास सिपहसालार की बेटी हारी चुनाव
सक्ती 18 फरवरी 2025 - लगता है कि नेता प्रतिपक्ष और सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत की ग्रह दशा इन दिनों ठीक नही चल रही है यही वजह की एक-एक कर उनके करीबी चुनाव हारते जा रहे है। नगरीय निकाय चुनाव से जारी हुआ हार का यह सिलसिला पंचायत चुनाव में भी जारी है। 17 फरवरी को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डॉ चरणदास महंत के खास करीबी व सिपहसालार ठाकुर गुलजार सिंह की बेटी डॉ काजल किरण सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशा साव से 2700 वोटो से पराजित हुई है।
डॉ काजल किरण सिंह जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही थी डॉ काजल किरण सिंह कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी थी और उन्हें छाता छाप चुनाव चिन्ह मिला था जबकि आशा साव भाजपा समर्थित प्रत्याशी थी और उन्हें दो पत्ती छाप चुनाव चिन्ह मिला था।
बता दे कि ठाकुर गुलजार सिंह की गिनती डॉ महंत के एकदम खास करीबियों में होती थी इसलिए ऐसा भी कहा जा रहा कि जिला पंचायत का यह चुनाव काजल किरण नही बल्कि डॉ महंत लड़ रहे थे और इस चुनाव में काजल किरण नही डॉ चरणदास महंत की हार हुई है।
गौरतलब है कि निकाय चुनाव में डॉ महंत के करीबी रीना गेवाडीन , राजेश अग्रवाल , रेशमा सूर्यवंशी और शकुंतला मनोज खरे बुरी तरह से पराजित हो चुके है।

















